भारत में क्या है Cryptocurrency का भविष्य? | Just1stock

                          दुनिया भर में क्रिप्टोकरेंसी का भूत लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है...और अब देश के नौजवानों में भी इसका क्रेज बढ़ गया है...लेकिन सवाल ये है कि भारत में क्रिप्टोकरेंसी को मान्यता मिली है या ये गैरकानूनी है ? भारत में क्या है Cryptocurrency का भविष्य? | Just1stock



क्रिप्टोकोर्रेंसी क्या है 

क्रिप्टोकरेंसी एक Digital Currency है, जिसे एक Decentralized System द्वारा मैनेज किया जाता है। इसमें प्रत्येक लेन-देन का Digital Signature द्वारा Verification किया जाता है। और Cryptography की मदद से उसका Record रखा जाता है।

बिटकोइन को कैसे खरीदे?

जिस तरह से आप आज के समय मे ट्रेडिंग वेबसाइट्स और एप्प्स की मदद से आज के समय मे स्टॉक्स खरीद सकते है उसी तरह से आसानी से बिटकॉइन खरीदे जा सकते हैं. बिटकॉइन खरीदने के लिए वर्तमान में सबसे विश्वसनीय वेबसाइट्स/एप्प्स Wazirx, Unocoin, और Zebpay आदि हैं.


क्रिप्टो करेंसी का भविष्य क्या है?

क्रिप्टो करेंसी एक ऐसी मुद्रा है जो कंप्यूटर एल्गोरिथ्म पर बनी होती है। यह एक स्वतंत्र मुद्रा है जिसका कोई मालिक नहीं होता। यह करेंसी किसी भी एक अथॉरिटी के काबू में भी नहीं होती। अमूमन रुपया, डॉलर, यूरो या अन्य मुद्राओं की तरह ही इस मुद्रा का संचालन किसी राज्य, देश, संस्था या सरकार द्वारा नहीं किया जाता।

बिटकॉइन कौन से देश का है?

इसे बनाने वाले व्यक्ति जापान के नागरिक है परन्तु बिटकॉइन को आमतौर पर किसी एक देश की करेंसी नहीं कहा जा सकता है क्योंकि यह एक डिजिटल करेंसी है और इसे हर कोई व्यक्ति ऑनलाइन खरीद या बेच सकता है या ऑनलाइन इस्तेमाल कर सकता है.

हम आशा करते हैं के आपको बहुत अच्छी तारिके से समाज में आया होगा तो आपकी इन्वेस्टमेंट सफर के लिए शुभकामनाएं.

Just1stock

Hi Guys I'm Rashmin Trivedi From India I'm Professional You tuber and Blogger, I make video and write blog on Business and Stock market.

और नया पुराने